शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

डॉ. शगुफ़्ता नियाज़ को मिला स्वर कोकिला हब्बा खातून सम्मान - 2018

डॉ. शगुफ़्ता नियाज़ को मिला स्वर कोकिला हब्बा खातून सम्मान 2018

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेंस कॉलेज हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और अनुसंधान त्रैमासिक हिंदी पत्रिका की विदुषी संपादक डॉ. शगुफ़्ता नियाज़  को हिंदी कश्मीरी संगम द्वारा प्रदान किया गया जिसमें हिंदी साहित्य अकादमी भोपाल के प्रोफेसर उमेश सिंह और केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक प्रोफ़ेसर अवनीश कुमार की उपस्थिति में डॉ. शगुफ़्ता नियाज़ के हिंदी सेवा और पत्रिका के संपादन के लिए दिया गया जिसमें अनेक पुस्तकों को संपादन भी शामिल है। डॉ. शगुफ़्ता लगभग एक दशक से हिंदी की सेवा में तत्पर है जिनके संपादकत्त्व में हिंदी की अनेक विधाओं में पुस्तकें आ चुकी है। जिससे हिंदी में एक वैश्विक स्तर का शोधकार्य भी हो रहा है।
डॉ. नियाज़ को यह सम्मान मिलने पर वाङ्गमय पत्रिका के संपादक डॉ. एम फ़िरोज़ ख़ान और उपसंपादक अकरम हुसैन ने उनको धन्यवाद प्रेषित किया, तथा हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर मेराज अहमद ने उनके द्वारा किए साहित्यिक कार्य की अनुशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी है। इतने कम समय मे हिंदी की जो सेवा डॉ. शगुफ़्ता नियाज़ द्वारा की गई है वो सच मे प्रशंसनीय है। एएमयू हिंदी विभाग के लिए भी यह गौरव का विषय है कि उनके विभाग के अध्यापक साहित्य के प्रति पूर्णता समर्पित है। डॉ. शगुफ़्ता नियाज़ को सम्मान मिलने की खुशी में शोधार्थी मनीष कुमार गुप्ता, आसिफ अली साबरी ने भी उनको बधाईयां दी है।