शनिवार, 3 मार्च 2018

सीरिया से पहले 1922 याद करो- अकरम हुसैन क़ादरी

सीरिया से पहले 1922 याद करो- अकरम हुसैन क़ादरी

इंसानियत, इंसान के दिल मे खिलने वाला सबसे आला तरीन खुशनुमा फूल है, लेकिन क्या वजह है आज हम खूब सीरिया पर आंसू बहा रहे है, बहाना भी चाहिए लेकिन हमें उस मंज़र को भी याद रखना चाहिए जिससे इस खूंखार दौर की शुरुआत होती है, जब तुर्को को कुछ अलग विचारधारा के लोगो ने हरम शरीफ जैसी मुक़द्दस जगह पर तुर्को को क़त्ल कर दिया लेकिन तुर्को ने हुज़ूर सल्लाहो अलैहे वस्सलम की वफादारी और इस्लामी इंसानियत के वजह से पूरी हरम शरीफ में तलवार नही चलाई क्योंकि वो जानते थे यह पाक जगह है इसको खून से लाल नही करना चाहिए लेकिन तथाकथित फ़र्ज़ी किंग डाकू सऊद और शहादत हुसैन जैसे ईमानी चोरों के कुत्तो ने हरम शरीफ में ही तुर्को का क़त्ल करके गारत कर दिया, यू तो दर्द हमे फ़िलिस्तीन, लेबनॉन, इराक़, अफगानिस्तान, चेचन्या, जैसे मुल्कों का बहुत है, लेकिन कभी भी हमने 1922 की तारीख का मुताला क्यो नही किया जिसको हमे करना चाहिए जिस तरह से कुछ लोगो ने मिलकर 1922 बाद अरब ( जिसको पहले हिजाज़ कहते थे) उसको लूटा आज भी उनकी औलादे लगातार मुस्लिम कन्ट्रीज को इन सऊदी के कुत्तो के साथ मिलकर लूट रही है आखिर क्या वजह है जब बर्मा में मुसलमानों पर हमले होते है तो तुर्क की सेना जाती है लेकिन जब फ़िलिस्तीन पर हमले होते है तो पड़ोस में सऊद अरब के कान में जूं भी नही रेंगती है आखिर वजह क्या है इसको हमको जानना चाहिए अगर अरब चाहता तो आज जिस तरीके से हमारे सामने जो परेशानियां दरपेश आ रही है वो बहुत हद तक नही आती

खून का व्यापार बड़ा ही है जिस तरह से पेट्रोल, डीज़ल का कारोबार सऊदी के चंद कुत्तो, अमेरिका के दुश्मनों और बिट्रेन के दलालो ने मिलकर लूटा है ....हमारी संवेदनाएं, दिल अज़ारी आज भी सीरिया के लोगो के साथ है एक इंसानी दिल होने के नाते लेकिन हमें अपने पुराने वक़्त को याद रखना चाहिए, जो कुछ फ़र्ज़ी विचारधाराएं पनप रही है चले उनको मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए जो इस्लामी ड्रेस में ही हम सबको बरगलाती है, नए नए नोजवानों की जवानी लुटती है दरअसल यह सब ग़ुलाम कौम से पैदा हुए उनके कुत्ते ही है ......लौरेंस ऑफ अरबिया को पढो....इनकी तारीख को पढो सब मालूम हो जाएगा......

जय हिंद

#अकरम हुसैन क़ादरी

9 टिप्‍पणियां:

  1. बिल्कुल सही फ़रमाया।इसी तारीख को अब सबको बताने और इन भेड़ियों को नङ्गे करने की ज़रूरत है ///

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा। वहाबी विचारों का पोषक सऊदी अरब न जाने कितने आतंकवादियों की पनाहगाह है।

    जवाब देंहटाएं
  3. बिल्कुल सही बात लिखी है आपने

    जवाब देंहटाएं
  4. हिन्दू कट्टरवादिया का पोषक नागपुर है यह भी आपको लिखना चाहिए सर..

    जवाब देंहटाएं
  5. हम सऊदी वालो की 1922 की विचारधारा के भी खिलाफ है और नागपुर की 1925 की विचारधारा यह दोनों मानवता के लिए खतरा है

    जवाब देंहटाएं
  6. May Allah help in complete annihilation of all the enemies of Islam.

    जवाब देंहटाएं
  7. bilkul agar saudi arab k hukmran chahte to syrea k halat itne khrab nhi hote

    जवाब देंहटाएं