सोमवार, 28 अगस्त 2017

एम एस ओ ने किया छात्रों का स्वागत गठित की नई कमेटी

एमएसओ ने किया छात्रों का स्वागत गठित की नई कमेटी
आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आफ़ताब हॉल के कॉमन रूम में मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के ज़ेरे एहतमाम स्टूडेंट फ्रेशर मीट का इंतेखाब किया गया जिसमे मौलाना नोमान अज़हरी साहब ने स्टूडेंट के ज़हन में नई सोच और नए ज़माने के लिहाज से बहुत ही लाजवाब तकरीर की और स्टूडेंट्स को नए नए फ़ितनों से बचने की हिदायत दी उसके बाद डॉ. अहमद मुज्तबा साहब ने बहुत ही ज़बरदस्त अंदाज़ में MSO के कारनामो का बखान करते हुए दुनियाँ और देश को सूफिज्म की ज़रूरत बताया बता दे कि मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन एक गैर सियासी तंज़ीम है जो देश की छात्र छात्राओं में सूफिज्म, हुब्बल वतनी, शांति और देशहित में काम करने वाली तंज़ीम है जो देश दुनियाँ में हो रही तमाम आतंकवादी घटनाओं की निंदा करती है और ऐसी सोच रखने वाले लोगो का खुलकर विरोध करती है जिसका मतलब है छात्र छात्राओं को देश दुनियां की सेवा के साथ साथ मानवता को भी जिंदा रखे जिससे समाज की सही मायनों में सेवा हो सके ऐसी तंज़ीम की आज दुनियाँ को ज़रूरत है जो केवल मानवता की सेवा के लिए ही बनी है,
इसी सिलसिले में आज MSO AMU यूनिट की टीम का भी इंतेखाब किया गया जिसमे मौलाना जावेद मिस्बाही साहब को सदर की ज़िम्मेदारी दी गयी और उनके साथ नायब सदर मोहम्मद कैफ साहब और मोहतिम ए ऐजाज़ी से  अनस साहब को नवाज़ा गया ....... उसके बाद अपने MSO रिसर्च स्कॉलर की तरफ से अपने भाइयो के लिए रिफ्रेशमेंट का भी इंतेज़ाम किया गया प्रोग्राम का संचालन हाफ़िज़ शाहिद ख़ान मिस्बाही साहब ने किया 

#अकरम हुसैन क़ादरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें