बुधवार, 30 अगस्त 2017

हिंदी विभाग एएमयू में शोध परिषद का गठन

 हिंदी विभाग एएमयू में शोध परिषद का गठन

आज कला संकाय के  हिंदी विभाग में शोध परिषद सत्र 2017-18 के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें सचिव पद पर दीबा नियाज़ी  सह सचिव अम्बरीन आफ़ताब, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, तरन्नुम सिद्दीक़ी तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व मनीष कुमार और अमान अहमद को दिया गया
वास्तव में इसका श्रेय विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल अलीम साहब की कर्तव्यपरायणता, दूरदर्शिता और विभाग को उत्तरोत्तर समृद्दि की ओर जाने का पक्का संकल्प दिखता है जिसके लिए विभागाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के आरंभ में भी इसके संकेत दे दिए थे।
शोध समिति के प्रभारी प्रोफेसर मेराज अहमद ने पिछले सत्र में अनेक प्रोग्राम कराए थे जिससे विभाग का नाम उत्तर भारत से दक्षिण, पूरब और पश्चिम भारत के विभिन्न विश्विद्यालयो में छाया रहा था उन्होंने इस प्रोग्राम की ऑडियो या वीडियो की भी पूर्व मीडिया प्रभारी से इच्छा जाहिर की
दरअसल प्रोफेसर मेराज अहमद ने प्रोग्रामो के ऐसे विषय रखे थे जो शोध के क्षेत्र में बहुत ही ज़रूरी और उल्लेखनीय थे जिससे शोधार्थियों, हिंदी प्रेमियों और हिंदी में तनिक रुचि रखने वालों को भी अपनी ओर आकर्षित किया
मैं नवनियुक्त पदाधिकारियों से उम्मीद करता हुँ कि वो भी विभाग की इस विशाल परम्परा को बनाये रखेंगे और प्रोफेसर अब्दुल अलीम सर और शोध प्रभारी प्रोफ़ेसर मेराज अहमद सर के सपनो को पूर्ण करेंगे और यूनिवर्सिटी, विभाग का नाम पूरे विश्व मे रोशन करेंगे ......
व्यक्तिगत तौर पर सभी पदाधिकारियों को दोबारा शुभकामनाये
अकरम हुसैन क़ादरी
पूर्व मीडिया प्रभारी
हिंदी विभाग
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें