शनिवार, 13 अप्रैल 2019

किसानों और युवाओं की पहली पसंद हेमराज वर्मा - अकरम क़ादरी

किसानों और युवाओं की पहली पसंद  हेमराज वर्मा- अकरम हुसैन

देश मे हो रहे चुनाव में इस बार सबसे अहम भूमिका निभाने वाला अगर कोई है तो वो आत्महत्याएं कर रहे  किसान और उनके वारिस बेटे-बेटियां है जिन्होंने इस देश के लिए हमेशा अहम योगदान दिया है फिर भी सरकारों और पूर्ववर्ती सरकारों ने इन्हें खूब ठगा है इसके बावजूद इन्होंने इसको नियति मानकर बर्दाश्त किया और हमेशा यही कहकर खुद को तसल्ली दी कि हमतो धूव घास है जितना काटोगे उतना ही उग जाएंगे, लेकिन इस बार किसानों ने जागरूक होकर वर्तमान सरकार का विरोध कर दिया क्योंकि पहले सरकारों में जितनी किसान आत्महत्याएं करते थे उनकी गिनती में उत्तरोत्तर बृद्धि हो रही है बल्कि यूं कहें दो गुना नही बल्कि 4 गुना बढ़ोत्तरी हो रही है फिर किसानों ने ही समझ लिया कि खेत मे हम मर रहे है और हमारे बेटे देश की सीमा पर इसलिए किसानों ने देश की वर्तमान सरकार से बदला लेने का मन बना लिया, फिर उनको सबक सिखाने के लिए खुद मैदान में आ गए।
पिछले दिनों हद तो तब हो गयी जब किसान अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो उनके बेटों के ही द्वारा उनपर लाठीचार्ज कराई जो सच मे बहुत ही भयावह घटना हुई जिससे किसान बहुत हद तक टूट गया ।
जिला पीलीभीत लोकसभा में इन सब परेशानियों को देखते हुए मौजूदा सांसद उम्मीदवार हेमराज वर्मा ने मां शारदा के बच्चों (किसानों) को न्याय दिलाने के लिए उनके कंधों से कंधा मिलाकर उनको न्याय दिलाने के लिए साथ निकल आये।
एक बार तो ऐसा हुआ जब पीलीभीत की वर्तमान सांसद दौरे पर आई तो उन्होंने किसानों से दो टूक कहा कि मैं आपको मना करती हूं तो क्यों गन्ना लगाते हो यह वीडियो इनकी खूब वायरल भी हुई जिससे किसानो औऱ नोजवानों में भारी गुस्सा है और इस समय उनका साथ देने वाला अगर कोई नेता था तो वो धरती पुत्र के पार्टी के नेता हेमराज वर्मा ने उनका साथ निभाया क्योंकि हेमराज वर्मा भी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और वो किसानों की दयनीय स्थिति को अच्छे से समझते भी है पिछले दिनों एक उनकी खेत मे चलाते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुई थी, इस बार गठबंधन ने उनको अपना प्रत्याशी भी बनाया है इसलिए किसानों, मजदूरों और युवाओं ने उनमें भरोसा जताया है जिस गांव मोहल्ले में वो सभा कर रहे है उनको अपार समर्थन मिल रहा है.....
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान

अकरम क़ादरी
पॉलिटिकल एनालिस्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें